महत्वपूर्ण उपलब्धियां वर्ष- 2018 -19
- 11 जनजाति अभ्यार्थियों को विद्या वाचस्पति उपाधि (Ph. D) के लिए सहायता प्रदान की गयी l
- चिकित्सा एवं तकनीकी (NEET / JEE ) प्रवेश परीक्षा पूर्व कोचिंग अंतर्गत 244 छात्रों को फीस का पुनर्भरण सहायता दी गयी l
- जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों, खेल छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों के 291 छात्रावास अधीक्षकों को छात्रावास संचालन का प्रशिक्षण दिया गया l
- पारम्परिक नृत्य नाटिका " गवरी " के 6 कार्यक्रम उदयपुर शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर आयोजित किये गए l
- चतुर्थ राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 14 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l
- " नेशनल ट्राईबल डान्स फेस्टिवल - 2019 " भुवनेश्वर ( ओडिसा ) में गरासिया जनजाति दल द्वारा प्रस्तुतियां दी गयी l
- प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु 403 छात्रों को कोचिंग प्रदान की गयी l
- 6 पांडुलिपियों के प्रकाशन हेतु सहायता राशि प्रदान की गयी l
- " ट्राईब " खण्ड 49 (3-4 ), 50 (1) का प्रकाशन कराया गया l
- जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर 249 जनजाति प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया l